Holika Dahan 2021: होलिका दहन पर धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय | Boldsky

2021-03-26 87

Holika Dahan is on 28th March and Rangbhari Holi is on 29th March. This festival has special significance in Hinduism. Every year Holika is lit on the day of Phalgun Purnima and worship of Holika Mai is done. Holika Dahan is celebrated as the victory of good over evil. Many people also do some special work at the time of Holika Dahan, which brings positive energy in the house, lack of money is removed, happiness and peace comes in life. Let us know what activities.

होलिका दहन 28 मार्च को है और रंगभरी होली 29 मार्च को है. हिंदू धर्म में इस त्योहार का विशेष महत्व है. हर साल फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका जलाई जाती है और होलिका माई की पूजा अर्चना की जाती है. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. कई लोग होलिका दहन के समय कुछ ख़ास काम भी करते हैं जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, धन की कमी दूर होती है, जीवन में सुख-शांति आती है. आइए जानते हैं होलिका दहन के समय किन कामों को करने से धन की कमी दूर होगी और जीवन में खुशियां और सकारात्मकता आएगी.

#Holikadahan2021 #Dhanpraptiupay #Holi2021

Videos similaires